Small Business Ideas | ATM लगाकर पैसे कैसे कमाएं | Earn Money From ATM Frenchisee 2022 in In hindi

Small Business Idea In hindi हिंदुस्तान में हर किसी का सपना है कि वह अपना खुद का एक व्यापार शुरू करें और अपने सपनों को पूरा करें। अपने देश भारत में जहां पहले लोगों का एक सपना होता था की मेरा बच्चा बड़ा होकर सरकारी नौकरी करेगा। लेकिन धीरे – धीरे ये अवधारणा बदलती चली गई, सरकारी नौकरी करके काबिल ऑफिसर सुपर मार्केट में उसकी अच्छी पहचान है लेकिन आज के समय में लगभग ज्यादातर युवा अपना स्वयं का एक बिज़नस शुरू करना चाहते है, जिससे उनको सामाजिक, आर्थिक स्वतंत्रता का एहसास हो और वो कुछ अलग कर अपना कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं।

Table of Contents

ATM लगवाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं:

अक्सर देखा गया है जब भी हम बैंक जाते हैं पैसा निकालने के लिए अगर आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने हैं तो ये समझिए की आप के दिन का अधिकांश समय बैंक में ही गुजरने वाला है, और पहले गुजरता भी था, फिर बैंको ने ATM मशीनें लगानी शुरू कर दी, जिससे की आम आदमी को कुछ सहूलियत हुई, क्योंकि बैंको के द्वारा एकाउंट होल्डर को एटीएम कार्ड यानी Debit Card दिया जाने लगा जिससे एक सामान्य व्यक्ति अपने ATM CARD के द्वारा एटीएम मशीन से पैसे निकाल सके। और इस सुविधा से लोगों को ज्यादा फायदा हुआ कभी भी किसी भी जगह पर जाकर किसी भी माध्यम से अपना पैसा निकाल सकते हैं।

जहा तक बड़े शहरों की बात है तो वहां ATM मशीन हर चौराहे, नुक्कड़ पर लगी होती है, ठीक इसके विपरित छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के लोगो के लिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे बैंक जाकर निकलने पड़ते है, और अगर बात करें एटीएम से पैसा निकालने की तो उनको भी पांच 10 किलोमीटर अपने काम से शहर में ही जाना पड़ता है मतलब कुल मिलाकर गांव में कोई एटीएम मशीन नहीं होती है। लेकिन अब यहा भी ATM मशीनें लग रही है।

बैंक भी अपने ATM छोटे शहरों और यहां तक कि गांवों में भी लगवा रहे हैं, ऐसे में बैंको के अलावा कई RBI Approved कंपनियों ने अपने ATM फ्रेंचाइजी बिज़नस मॉडल को एक Small Business करने वालों के लिए भी सुलभ कर दिया है।

Small Business : ATM कैसे लगवाएं:

अगर हम अपने यहां एटीएम लगवाना चाहे तो कैसे लगाएं ? आइए जानते हैं: कि कौन-कौन से तरीके हैं किस तरीके से हम अपने गांव में एटीएम मशीन लगा सकते हैं चलिए जानते हैं।।

अक्सर आपने इस तरह के कई ATM ka प्रयोग किया होगा जैसे SBI एटीएम, PNB ATM, ICICI BANK ATM या HDFC BANK ATM ये डायरेक्ट बैंक के एटीएम होते हैं। इनका संचालन भी बैंक के द्वारा किया जाता है। लेकिन आज के समय में अपने RBI APPROVED ATM देखे होंगे जिनमें INDIA 1 ATM, TATA इंडिकैश, Hitachi ATM जैसे एटीएम इन्हे White Lable Atm कहते हैं।

  • India 1 ATM
  • TATA indicash

INDIA 1 ATM कैसे काम करता है:

एटीएम की जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। India 1 ATM क्या है, India 1 ATM ब्रांड BTI Payment Private Limited का उत्पाद है । जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के स्वीकृति के बाद Bank Tech ग्रुप और ICICI बैंक का venture है। क्या बहुत ही यूज़फुल एटीएम है और इसको बहुत ही आसानी से इंस्टॉल भी करवाया जा सकता है।

India 1 ATM पूरे भारत में इसकी चैन है जो लगभग हर बड़े से छोटे शहर, कस्बे तक फैलता जा रहा है, जहां पर आप अपने किसी भी बैंक के Atm card से पैसे निकाल सकते है। जैसे किसी बैंक विशेष के Atm machine में 5 फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट होती है वही लिमिट आपको यहां भी मिलती है।

ग्राहक कभी भी किसी भी समय अपने डेबिट या एटीएम कार्ड से MINI STATEMENT, PIN Change, बैलेंस इंक्वायरी और पैसे निकाल सकते हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस एटीएम से एक बार में ₹10000 तक निकाल सकते हैं।

India 1 ATM लगाने के नियम एवम् शर्तें: India 1 ATM Apply करने का सही तरीका।।

  • इंडिया 1 ATM आप जहां लगाना चाहते हैं उस  लोकेशन के आसपास मार्केट या चलता हुआ रास्ता होना चाहिए। इसलिए होना जरूरी है क्योंकि व्यस्त जगह पर उस एटीएम की चोरी ना हो जाए इसलिए इस तरह की लोकेशन सिलेक्ट की जाती है।
  • india1atm के लिए पक्का मकान जिसका फेसिंग फ्रंट हो और उसकी छत भी कंक्रीट की होनी चाहिए जिसके ऊपर विसेट लगने में कोई दिक्कत ना हो और साथ में इससे लगती हुई कोई दुकान भी हो यह अकेली दुकान ना हो।
  • एटीएम वाली जगह का क्षेत्रफल 60 से 70 स्क्वायर फुट होना चाहिए। फ्रंट में थोड़ा बहुत पार्किंग की सुविधा भी होनी जरूरी है।
  • प्रॉपर्टी अगर आपकी है तो ठीक है नहीं तो आप रेंट पर भी ले सकते हैं लेकिन उसकी NOC प्रॉपर्टी मालिक से लेनी होती है।एटीएम वाली जगह पर बिजली की सप्लाई 24 घंटे होनी चाहिए।
    INDIA 1 ATM किसी अन्य एटीएम से 500 मीटर दूर होना अति आवश्यक है।
  • एटीएम के भीतर और बाहर साफ सफाई भी जरूरी होती है।

india 1 ATM लगवाने के लिए kis tarah ke जरूरी कागजात चाहिए :

Id Proof के लिए आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है।
एड्रेस प्रूफ में अगर प्रॉपर्टी आपकी है तो उसे कागज़ात होने चाहिए और अगर प्रॉपर्टी आप रेंट पर ले रहे हैं तो मकान मालिक से रेंट एग्रीमेंट के साथ NOC आवश्यक है।
आपके पास करंट बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसका कैंसिल चेक भी जमा करना होता है।
इसके लिए आपका जीएसटी नंबर भी होना जरूरी है।

इंडिया वन एटीएम को लगाने में कितना खर्चा आता है।

  • इंडिया वन एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 8 से 1000000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
  • एटीएम दो प्रकार के होते हैं, वन WLA ATM जिससे केवल पैसे निकलते हैं उसके लिए ₹25000 फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी जो NON-REFUNDABLE होती है।
  • CRM ATM की फ्रेंचाइजी जिससे आप पैसे निकाल सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं, उसके लिए फ्रेंचाइजी फीस ₹30000 होती है जो NON-REFUNDABLE होती है।

इंडिया 1 ATM से कितनी कमाई कर सकते हैं ?

  • India 1 ATM से हर कैश और नान कैश ट्रांजैक्शन पर भी कमीशन मिलता है। जैसे आप पेटीएम से ₹100 से लेकर ₹10000 तक एक बार में निकालते हैं उस ट्रांजैक्शन पर ₹8:50 पैसे कमीशन मिलता है।
  • अगर आप का ग्राहक एटीएम से बैलेंस चेक करता है यह मिनी स्टेटमेंट निकालता है, तो उस पर भी आपको ₹2/ ट्रांजैक्शन कमीशन मिलेगा।

इंडिया 1 ATM लगाकर आप कम से कम 50 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते है,  आप के एटीएम पर 100 ट्रांजेक्शन भी हो तो आप इस लक्ष्य को आराम से पा सकते हैं।

इंडिया वन एटीएम लगवाने के लिए कैसे आवेदन करें:

सबसे पहले आपको india1atm की वेबसाइट https://india1atm.in पर जाकर कांटेक्ट सेल्स इंक्वायरी मैं अपनी डिटेल जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ऐड्स और एटीएम लोकेशन फॉर्म को फिल करना होगा, उसके बाद इंडिया वन एटीएम के लोग आपसे संपर्क करके पूरी डिटेल बताएंगे।

TATA INDICASH ATM की फ्रेंचाइजी लेकर अपना खुद का बिज़नस शुरू करें:

Tata Indicash ATM एक कम लागत और ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस मॉडल है, अगर आप भी टाटा इंडिकैश एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।

Tata Indicash ATM नेटवर्क को Tata Communications Payment Solutions Ltd चलाती है।

Tata Indicash के भारत में 7000 से ज्यादा एटीएम चल रहे हैं जो 21 राज्यों के 4000 से ज्यादा शहरों, कस्बों और गांवों में है, जिनका लगभग 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग Atm का उपयोग करते हैं।

Tata Indicash की फ्रेंचाइजी:

  • Tata Indicash ATM भारत का सबसे बड़ा नॉन बैंकिंग एटीएम फ्रेंचाइजी है जो TATA का अपना एक उत्पाद है।
  • कम लागत के साथ और सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंडेबल सुविधा भी मिलती है।
  • Tata Indicash ATM को अपनी साइट या फिर रेंट की जगह लेकर भी शुरू कर सकते हैं।
  • आप ATM के Owner होंगे जिसमे आप कैश लोडिंग, प्राथमिक मरम्मत और अपनी ATM का प्रचार प्रसार करने का अधिकार होगा।
  • Tata Indicash के सपोर्ट से आप ट्रेनिंग और टेक्निकल मदद ले सकते है।

Tata Indicash ATM  कैसे शुरू करें।

  • सबसे पहले आपको एटीएम लगाने की साइड जो अपनी हो या किराए की हो उसके लिए लीज एग्रीमेंट एनओसी के साथ होना चाहिए।
  • आपका टाटा इंडिकैश के साथ एग्रीमेंट होगा जिसमें सिक्योरिटी डिपॉजिट जोकि रिफंडेबल हो सकता है अन्य डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया और एक current अकाउंट ओपनिंग होगा।
  • आपके पास 60- 70 स्क्वायर फीट की जगह जो पक्का मकान और उसकी छत कंक्रीट से बनी हो जिसपर विसेट लग पाए, और इंटीरियर भी अच्छा होना चाहिए।
  • 24 घंटे पॉवर सप्लाई या पावर बैक अप होना अति आवश्यक है, जिससे कि ATM के संचालन में कोई बाधा न आए।
  • जहां आप टाटा इंडिकैश एटीएम लगवा रहे हैं उसके 8 किलोमीटर के अंदर कोई दूसरा टाटा इंडिकैश एटीएम नहीं होना चाहिए।
  • Tata Indicash ATM में लगने वाली लागत और कमाई:Tata Indicash ATM को लगाने के लिए 5 लाख प्रति पर एटीएम की आएगी।
    जिसमे से 3 लाख रुपए रिफंडेबल हो सकते हैं।
    100 रुपए से लेकर 10000 रुपए की एक बार निकासी पर 8 रुपए का कमीशन होगा।
    ग्राहक अदर बैलेंस इंक्वायरी मिनी स्टेटमेंट निकालता है तो भी 2 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का कमीशन बनेगा।
    Tata Indicash ATM लगाने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज:
    आईडी प्रूफ -आधार कार्ड और पैन कार्ड आवश्यक है।
    करंट अकाउंट और कैंसिल चेक बुक भी आवश्यक है।
    प्रॉपर्टी अगर आपकी है तो उसके दस्तावेज यदि रेंट पर है तो रेंट एग्रीमेंट के साथ एनओसी का भी होना जरूरी है।
  • GST certificate और अगर उद्योग आधार है उसका भी सर्टिफिकेट लगेगा।

Tata Indicash ATM के फायदे:

  • टाटा जैसे बड़े ब्रांड के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा।
  • आप टाटा के पार्टनर बन कर एक सफल बिजनेसमैन बनेंगे।
  • TATA INDICASH ATM मैं लागत कम और मुनाफा ज्यादा है।
  • टाटा का ट्रेनिंग और सपोर्ट हर समय उपलब्ध रहेगा।
  • और सबसे बड़ी बात कि आप महीने का 50000 से 100000 तक रुपए कमा सकते हैं।

Tata Indicash ATM की फ्रेंचाइजी के आवेदन कैसे करें:

टाटा इंडिकैश एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी कर सकते हैं। How to apply for indicash ATM franchise http://www.indicash.co.in वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है इससे आपको कोई फायदा मिला दोस्तों को शेयर करें।।

Leave a Comment