IPL 2022: शिखर धवन ने 800 बाउंड्री लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, मुंबई के गेंदबाज उनके सामने नाकाफी

IPL 2022: शिखर धवन ने आईपीएल 2022 के एक मुकाबले में शानदार पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 70 रन बनाए. यह उनका आईपीएल का ओवरऑल 45वां अर्धशतक है.

पुणे. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वे 800 बाउंड्री लगाने वाले टी20 लीग के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक ऐसा नहीं कर सके हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 50 गेंद पर 70 रन बनाए. 5 चौका और 3 छकका जड़ा. मैच में (MI vs PBKS) पंजाब ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 198 रन बनाए हैं. धवन के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी 52 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की बड़ी साझेदारी की. जितेश शर्मा ने भी नाबाद 30 रन बनाए. पंजाब ने इस मैच से पहले 4 में से 2 मैच जीते हैं. वहीं मुंबई को अभी भी पहली जीत की तलाश है. वह चारों मैच हार चुकी है.

शिखर धवन का यह ओवरऑल आईपीएल का 45वां अर्धशतक है. इस मैच से पहले उन्हाेंने 668 चौके और 127 छक्के लगाए थे. यानी 795 बाउंड्री लगाई थी. मुंबई के खिलाफ उन्हाेंने 8 बाउंड्री लगाई और 800 बाउंड्री का रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 766 बाउंड्री लगाई है. वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल 761 बाउंड्री के साथ तीसरे नंबर पर हैं. धवन आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं.

सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

शिखर धवन इसी के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 27 पारियों में 40 की औसत से 871 रन बनाए हैं. 6 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 128 का है. उनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 850 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. पूर्व दिग्गज सुरेश रैना मुंबई के खिलाफ 824 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों के अलावा अन्य कोई 800 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है.

Leave a Comment