CRYPTO CURRENCY

3 Way How to Earn Free Crypto currency

दोस्तो नमस्कार आप सब का बहुत धन्यवाद है कि आप सब ने इस आर्टिकल को तवज्जो दी।

आज दोस्तों हम जाने वाले हैं कि हम किस तरीके से फ्री में क्रिप्टोकरंसी कमा सकते हैं। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं जिनसे आप फ्री की क्रिप्टोकरंसी कमा सकते हैं लेकिन आज हम कुछ सिलेक्टेड पांच ऐसे रास्तों के बारे में बात करेंगे जिनके द्वारा आप थोड़ा सा टाइम स्पेंड कर के फ्री की क्रिप्टोकरंसी कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं।

1- Free Airdrop

साथियों फ्री एयरड्राप क्रिप्टोकरंसी कमाना बहुत ही आसान है लेकिन उसके लिए हमें सही से जानकारी होनी चाहिए कि फ्री एयरड्राप होता क्या है और यह हमें पता कैसे चलेगा कि क्रिप्टोकरंसी का फ्री एयरड्राप है और यह जो एयरड्राप है वह सही में मिलेगा भी या नहीं।

तो इस तरह के एयरड्राप लेने के लिए दोस्तों आपको सबसे पहले आपके पास ट्विटर अकाउंट होना चाहिए और दूसरा आपके पास टेलीग्राम अकाउंट होना चाहिए और तीसरा आपके पास ट्रस्ट वॉलेट होना चाहिए (अब ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है उसके लिए मैं पर्टिकुलर आर्टिकल और आपको बना कर दूंगा जिसमें आप सीख सको truस्ट वॉलेट को यूज कैसे करते हैं और इसको बनाते कैसे हैं और इसमें एयरड्राप क्लेम कैसे करते हैं।)

ट्विटर अकाउंट होने का फायदा आपको यह होता है कि आपको क्रिप्टोकरंसी से रिलेटेड जो भी ट्विटर अकाउंट होते हैं उनको आप को फॉलो करके रखना पड़ेगा इसके अलावा आपको जितने भी एक्सचेंज हैं और जितने भी बड़े ट्रेडर्स हैं उनको आप को फॉलो करना पड़ेगा ट्विटर के ऊपर तो होता क्या है कि जब भी कोई क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज या कोई भी क्रिप्टोकरंसी एयरड्राप निकालता है तो सबसे पहले वह अपने सोशल मीडिया जैसे कि ट्विटर के ऊपर अनाउंस करते हैं लिंक पोस्ट करते हैं आपको उस लिंक पर क्लिक करके उसको कॉपी करके उसको उनके जो भी शर्तें होती हैं उनको आप को फॉलो करना होता है उसमें कुछ ज्यादा नहीं करना होता आपको सिर्फ उनके ट्विटर अकाउंट को फॉलो करना है ओके रिट्वीट करना होता है इसके अलावा आपको टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना होता है नॉमिनल काम करने होते हैं और फिर आपको अपने ट्रस्ट वॉलेट का एड्रेस आपको सबमिट करना होता है जिसके बाद आपको फ्री एयरड्रॉप मिल जाता है। यह बहुत ही सरल होता है जब आप एक दो बार करोगे तो आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा।

2- Trust Wallet

ये जो दूसरा तरीका है ट्रस्ट वॉलेट का इसका सबसे अच्छा फायदा यह रहता है कि अगर आपके पास कोई क्रिप्टोकरंसी है ट्रस्ट वॉलेट में तो वहां पर उस क्रिप्टोकरंसी को सिर्फ रखने मात्र से ही आपको हर मिनट हर सेकेंड में वह क्रिप्टोकरंसी के कॉइन आप के बढ़ते रहते हैं लेकिन यह हर एक क्रिप्टोकरंसी पर लागू नहीं होता है तो इस बात का आपको नॉलेज होना चाहिए कि कौन सा को इंटरेस्ट वॉलेट में होल्ड करने पर उसकी क्वांटिटी बढती है।

3- STAKING

स्टेकिंग जो शब्द आता है वह अपना अर्थ खुद बयां करता है मतलब इसका यह होता है कि हमारे पास कुछ वस्तु है हमने उसको गिरवी रख दिया और उसके बदले हमें उसका कुछ रिटर्न मिलना है फायदा मिलना है तो इस टेकिंग जो भाषा है वह लगभग हर एक्सचेंज यूज करती है हर एक्सचेंज में यह ऑप्शन मिलता है लेकिन कुछ एक्सचेंज ऐसी होती हैं जो आपको स्टैकिंग बेनिफिट बहुत अच्छा देती हैं उनके मैं लिंक आपको दे दूंगा तो इसमें होता क्या है कि मालवा आपके पास कोई भी एक्स वाई जेड क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के अंदर अकाउंट में है तो उस क्रिप्टोकरंसी को आपको आपके वॉलेट के अंदर ही स्टैकिंग का एक ऑप्शन होता है वहां पर आपको कुछ टाइम के लिए लॉक करना होता है और उसके बदले आपको उसके ऊपर आपको वह एक्सचेंज हर दिन हर महीने कुछ ना कुछ बेनिफिट देती है कुछ ना कुछ कॉइन या टोकन फ्री में देती है तो इस तरीके से भी हम फ्री कॉइन एंड कर सकते हैं।

Exchange links – https://accounts.binance.com/en/register?ref=16223736

https://wazirx.com/invite/h9u84

https://www.kucoin.com/land/register/r/8ffMcf

https://www.hotbit.io/register?ref=169978

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *