शहतूत से आएगा स्किन पर जादुई निखार

चेहरे(Face) में किसी तरह के दाग-धब्बे और बढ़ती उम्र में झुर्रियां (Wrinkles) किसी भी महिला या पुरुष को पसंद नहीं होती. इससे बचाव के लिए आप घरेलू नुश्खे शहतूत (Mulberry) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शहतूत से आएगा स्किन पर जादुई निखार,Skin Benefits of Mulberries: लाल रंग वाला फल शहतूत (Mulberries) खाने के काम आता है, यह स्वास्थ (Health) के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि ये आपके चेहरे की खूबसूरती (Beauty)को भी निखारता है. ये नुख्सा कोई नया नहीं है. पुराने वक्त में लोग शहतूत को खाने के साथ गालों और बालों पर भी लगाते थे. शहतूत में कई जरूरी पोषक तत्वों के साथ फ्लेवोनॉयड (Flavoring) और एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) पाया जाता है, जो इसे त्वचा (Skin) और बालों की समस्याओं के लिए एक उपयोगी औषधि बनाता हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि शहततू को चेहरे पर कैसे लगाना चाहिए. साथ ही इसके फायदों के बारे में बताएंगे.

शहतूत त्वचा को ऐसे पहुंचाता है लाभ

दाग-धब्बों पर लगाएं शहतूत का रस

ऑनली हेल्थ डॉटकाम के अनुसार शहतूत में विटामिन-सी होता है, जो त्वचा को साफ करने, दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है. साथ ही त्वचा को सूर्य की हानिकारक हाअल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है. इस कारण हम चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए मलबरी का जूस को पीने के साथ इसको चेहरे पर भी लगा सकते हैं. इसको चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले शहतूत को साफ करके उसका रस निकाल लें. अब इस रस में हल्का सा शहद मिला लें और दोनों को मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. फिर 10 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. इस तरह थोड़े ही दिन में आप महसूस करेंगे कि आपके दाग-धब्बे हल्के हो रहे हैं.

सेंसेटिव त्वचा के लिए है मॉइस्चराइजर(शहतूत से आएगा स्किन पर जादुई निखार)

शहतूत में विटामिन-सी के साथ नियासिन यानी कि विटामिन बी-3 पाया जाता है. शोध बताते हैं कि नियासिन एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है. यह त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों और अल्ट्रावायलेट रेज से बचा सकता हैं. इसलिए, हम कह सकते हैं कि शहतूत के जूस का लोशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.इसका लोशन बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस आपको कोको बटर लेना है, इसमें हल्का सा गुलाब जल के साथ शहतूत का रस मिलाना है. फिर इसे रोज रात में सोने से पहले लगाना है. सुबह उठकर अगर आप धूप में भी निकलेंगे तो इससे आपकी स्किन का बचाव होगा और ये टैनिंग आदि से भी बचा रहेगा.