News

करवा चौथ में चांद निकलने का टाइम क्या है? करवा चौथ पर 15000 करोड़ रुपये खर्च Karva Chowth Vrat

देश में फेस्टिव सीजन की धूम है और नवंबर का महीना करवा चौथ (Karva chauth ) से लेकर दिवाली (Diwali) जैसे त्योहारों से भरा हुआ है.

इससे पिछले साल 2022 की बात करें तो करवा चौथ पर लगभग 11,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था इस बार इस आंकड़े में तगड़ा उछाल दिख सकता है और अनुमान ये भी है कि अकेले राजधानी दिल्ली में ही करीब 1500 करोड़ रुपये की खरीदारी के साथ पिछले सारे कीर्तिमान टूट जाएंगे,

करवा चौथ में चांद निकलने का टाइम क्या है?
इस बार करवा चौथ पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth 2023 Pooja Mahurat) – शाम 06:05 बजे से शाम 07:21 बजे तक है। तो वहीं, करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2023 Vrat Time) का समय – सुबह 06:39 बजे से रात 08:59 बजे तक रहेगा। इसके अलावा चंद्रोदय (Karwa Chauth Chand kab Niklega) का समय – रात्रि 08:59 बजे है

करवा चौथ शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2023 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ की तिथि मंगलवार, 31 अक्टूबर को रात 9 बजकर 30 मिनट

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2023 Moon rise time in India)

दिल्ली- रात 8 बजकर 15 मिनट
नोएडा- रात 8 बजकर 15 मिनट
गुरुग्राम- रात 8 बजकर 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *