अंबानी ने छोटे बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा विला , कीमत है करीब 640 करोड़, जानिए इसकी खासियत

अंबानी ने छोटे बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा विला , कीमत है करीब 640 करोड़, जानिए इसकी खासियत

मशहूर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी जो की अक्सर अपनी संपत्ति और प्रॉपर्टी की वजह से सुर्खियों में बने हुआ रहते है यह बात तो आपको पता ही है की वो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है आपको बता दे की उन्होंने हाल ही में दुबई में एक महंगा घर खरीदा है, जोकि अब तक का सबसे सबसे महंगा घर बताया जा रहा है. जिसकी कीमत के बारें में अगर बात करे तो वो आप सोच भी नहीं सकते है उस घर की कीमत 640 करोड़ रुपए है।

खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की यह घर मुकेश अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के किये खरीदी है जो की एक बहुत ही खूबसूरत संपत्ति है उस घर के बारें में बात करे तो इस घर में 10 बेडरूम, एक पर्सनल स्पा, इनडोर और आउटडोर पूल समेत कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं बॉलीवुड एक्टर शारुख खान के घर के पास में ही है मुकेश अंबानी के बेटे का घर हालाँकि उनके इस घर की कोई भी तस्वीर अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं आई है।

अंबानी वैसे तो अपने पुरे परिवार के साथ में भारत में ही रहते है मगर उनके पास में कई प्रॉपर्टी है पूरी दुनिया में बता दे की इससे पहले ‘रिलायंस’ ने यूके में ‘स्टोक पार्क लिमिटेड’ को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. इसे अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा था भारत में उनका घर भी बहुत ही ज़्यदा मशहूर जिसका नाम एंटीलिया’ है जो की 27 मंजिला का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Translate »